अन्दर से टूटे हुए लोग चाहे जितना मुस्करा ले, उनकी उदासी उनके चहरे से झलक ही जाती है …. !

कितना ख़ूबसूरत होता है ना किसी ऐसे इंसान का होना, जो तुमसे तुम्हारे साथ के अलावा और कुछ भी नहीं चाहता !

दिमाग पर जोर डालकर गिनता हो गलतियां मेरी, कभी दिल पर हाथ रखकर पूछना की कसूर क्या था !

आँखे बंद करके तुम्हारे मौजूदगी को महसूस करने के शिव मेरे पास तुमसे मिलाने का दूसरा रास्ता नहीं है … !

कितना बेवस हो जाता है इंसान जब वो किसी को, खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नहीं सकता !

ह्रदय से जो दिया जा सकता है, वो हाथ से नहीं, और मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं .. !

दुनिया में हजार रिश्ते बनाओ लेकिन एक रिश्ता ऐसा बनाओ, की जब वो हज़ारों तुम्हारे खिलाफ हो वो एक तुम्हारे साथ हो… !

हमारी आस्था की परीक्षा तब होती है जब हम जो चाहे वो न मिले और फिर भी हमारे दिल से प्रभु के लिए शुक्रिया ही निकले !

किस्मत में भी वो ही लिखा होता है, जो किस्मत में नहीं होता है … !

रिश्ता वही मजबूत होता हैं, जिसमे एक दूसरे से कोइ बात छुपाई नहीं जाती .. !!

उसकी मोहब्बत को कुछ इस तरह निभाते हैं हम, वो नहीं है तकदीर में फिर भी उसे बेपनाह चाहते हैं हम !

समय जब पलटता है तो सब कुछ पलट देता है, इसलिए अच्छे समय में घमंड ना रखें और बुरे वक़्त में सब्र रखना ना छोड़े !

किसी की सांगत से आपके विचार शुद्ध होने लगे, तो समझ लेना वह कोइ साधारण व्यक्ति नहीं है .. !

जो जा रहा हैं उसे जाने दो, वो आज रुक भी गया तो कल चला जाएगा !
किसी को पाने के चक्कर में जो खुद को पूरा बदल देता है वो उस व्यक्ति के साथ खुद को भी खो चूका होता है !

हम तो समझे थे, तेरे दीदार से दिल को सकूँ आ जाएगा, पर ये नहीं जाना था की ये दिल और बेकरार हो जाएगा !

जब दूरियां बढ़ीं हमारे बीच, तब पता चला कितने करीब था हंम…!

आंखें बंद करके तुम्हें महसूस करने के शिव, मेरे पास तुमसे मिलाने का कोइ दूसरा रास्ता नहीं है…! तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा की इंतज़ार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोइ बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा, की प्यार क्या होता है !

पाने की कोइ चाहत ना हो फिर भी खोने का भय बना रहें उसे कहते हैं प्रेम !

चेहरा तो मिल जाएगा हमसे भी ख़ूबसूरत, मगर जब बात दिल की आएगी ना ता हार जाओगे !

गुस्से में बोलै गया एक कठोर शब्द इतना जहरीला बन सकता है, की आपकी हजार प्यारी बातों को एक मिनट नष्ट कर सकता है !

एक घुटन सी होती है दिल में जब कोइ दिल में तो रहता है पर साथ नहीं !

अगर यकीन नहीं होतो बिछड़ कर देख लो, तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में !

चुप रहने से बड़ा कोइ जवाब नहीं, और माफ कर देने से बड़ी कोइ सजा नहीं !

भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता, मैंने नहीं मेरे दिल ने चुना है तुम्हें !

तुमने खुद को कमजोर मान रखा है वरना तुम जो कर सकते हो वो कोइ दूसरा नहीं कर सकता !

किसी एक का ही होकर रहना सीख लो, वही इश्क़ है !

कदर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो, जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते हैं !

तुम्हारा याद आना भी कमाल होता है, कभी तो आकर तो देखो हमारा क्या हाल होता है … !

ये तेरे प्रेम की इन्तेहाँ थी या हमारी दीवानगी का आलम कान्हा, जब से तुमको देखा है देखते ही रह गये !

प्रेम किया नहीं जाता हो जाता है, लेकिन टूटता नहीं उसे तोड़ दिया जाता है !

प्रेम में दर्द हर एक को मिलता है, बस जो सह जाता है वो प्रेम निभा जाता है !

धड़कन के भी कुछ उसूल होते हैं साहेब यूं ही हर किसी के नाम से तेज नहीं होती !

दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका अहसास तब हुआ, जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !

मेरे प्यारे … तुम आओ कभी मेरे दिल की गलियों में, धड़कनों में हम अपनी तुम्हारा नाम सुनाएंगे !

और कितना परखोगे तुम मुझे प्यारे, क्या इतना काफी नहीं है, की मैनें सिर्फ तुम्हें ही चुना है !

दर्द इसका नहीं की आप मिल नहीं पाएंगे, फिक्र तो सिर्फ इस बात की है की हम भूल नहीं पाएंगे !

ईश्वर के प्रेम में रोने में जो आनंद है, वो संसार में हँसाने में भी नहीं है !

कोइ फर्क नहीं पड़ता की तुमने किसे चाहा और कितना चाहा, हमें तो ये पता है की हमने तुम्हें चाहा और बेपनाह चाहा !

जहां प्रतीक्षा न हो वहां प्रेम व्यर्थ है, कान्हा प्रेम है तो राधा प्रेम का अर्थ है !

इंसान चाहे कितना भी खुश क्यों ना हो लेकिन जब वो अकेला होता है, तो सिर्फ उस इंसान को याद
करता है जिसे वो दिल से प्यार करता है… !

Leave a Review