“जीवन से प्रेम करने का अर्थ हैं भगवान से प्रेम करना।”
“आध्यात्मिक जीवन पूर्ण निःस्वार्थता है।”
“भगवान के दरवार में सभी कर्मों का लेखा-जोखा रहता है।”

“सार्थक और प्रभावी उपदेश वह हैं जो अपने वाणी से नहीं अपने आचरण से प्रस्तुत किया जाता हैं।”
“उपदेश वाणी से नहीं आचरण से प्रस्तुत किया जाता है।”
“कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, सत्य ही भक्ति हैं।”
“जैसे एक शमां बिना अग्नि के नहीं जल सकती, उसी तरह इंसान भी एक आध्यात्मिक जीवन के बिना नहीं जी सकता।”
Read Also: Famous Quotes About Success For whatsApp
Spiritual Status for Whatsapp
“भगवान् के सामने जो इन्सान झुकता हैं वो सबको अच्छा लगता हैं, लेकिन जो सब के सामने झुकता हैं वो इन्सान भगवान् को अच्छा लगता हैं।”
“प्रभु से यह मत कहो कि समस्या विकट है, बल्कि समस्या से कह दो कि प्रभु मेरे निकट हैं।”
“त्याग दिये सब सपने कुछ अलग करने के लिये, राम ने बहुत कुछ खो दिया श्री राम बनने के लिये।”
“जो चिंता करता है वह दुखी है। जो चिंतन करता है वह सुखी है।”
भगवान कहते हैं, ‘तलाश ना कर मुझे ज़मीन-ओ-आसमान की गर्दिशों में, अगर तेरे दिल में नहीं तो कहीं नहीं हूँ मैं।’

“जिस दिन अंतर मिट जायेंगा पूजा और अजान में उस दिन सच्चा स्वर्ग बनेगा अपने हिंदुस्तान में।”
कान्हा तेरे वादे तू ही जाने, मेरा तो आज भी वही कहना है, जिस दिन साँस टूटेगी, उस दिन ही तेरी आस छूटेगी।
प्रभु से यह मत कहो कि समस्या विकट है; बल्कि समस्या से कह दो कि मेरे प्रभु मेरे निकट हैं।
कैसे शुक्र करूँ तेरी रहमतों का ए खुदा, मुझे माँगने का सलीका नही हैं, पर तू देने की हर अदा जानता है।
आत्मा को निरंतर साफ करते रहें, दुनिया को निरंतर माफ़ करते रहें, परमात्मा को निरंतर याद करते रहें।
कन्हैया इतना प्यार भी ना करो कि बिखर जाऊँ मैं; थोड़ा रूठा भी करो कि सुधर जाऊँ मैं; अगर हो जाये खता तो हो जाना खफा; पर इतना भी ना होना कि मर ही जाऊँ मैं।
Read Also: Love Quote Status For WhatsApp In English
100+ ଓଡ଼ିଆ ପ୍ରବାଦ Whatsapp status
spiritual quotes for whatsapp
मेरी दीवानगी काउधार ‘श्याम’ तुझे चुकाने की जरुरत नही है, मैं तुझे देखता हूँ और किश्तें अदा हो जाती है।
धनगुरु नानक रखी लाज, किसी दे ना होविये मोहताज़, सानु बस तेरी ही आस, सतगुरु रखना चरना दे पास।
हे प्रभु, मनुष्य होना मेरा भाग्य है – पर आप से जुड़े रहना मेरा सौभाग्य है।

जरूरी नहीं कि लब पर हर समय परमात्मा का नाम आये, वो समय भी भक्ति का होता है जब इंसान इंसान के काम आये ।
जो बिगड़ी गाड़ियाँ सुधारे, वो मैकेनिक; जो बिगड़ी मशीनें संवारे, वो इंजीनियर; जो बिगड़े शरीरों को सुधारे, वो डॉक्टर; जो बिगड़े मुक़द्दर संवारे, वो परमात्मा।
श्रद्धा और विश्वास ऐसी जड़ी बूटियाँ हैं कि जो एक बार घोल कर पी लेता है वह चाहने पर मृत्यु को भी पीछे धकेल देता है।
Read Also: सुप्रभात सुविचार WhatsApp in Hindi
Bollywood WhatsApp Status
जब दुआ और कोशिश से बात ना बने, तो फैसला भगवान पर छोड़ दो, भगवान अपने बन्दों के बारे में बेहतर फैसला करते हैं।
कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत तेरी दासी हैं, नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा और काशी हैं.
ईश्वर में आस्था हैं, तो उलझनों में भी रास्ता है.
जिस पर रहती है कृपा भगवान की, उसे चिंता नहीं रहती है किसी बात की.
थोड़ी मेहनत मेरे हाथ की, बाकी कृपा भोले नाथ की.
उपवास अन्न का नहीं, बुरे विचारों का करें.
spiritual quotes for whatsapp dp
दूसरों का भला करियें लाभ होगा, क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता हैं.
बुरा वक्त कभी भी बता कर नहीं आता, मगर सिखा समझा कर बहुत कुछ जाता हैं.
प्रभु से यह मत कहो कि समस्या विकट है, बल्कि समस्या से कह दो कि प्रभु मेरे निकट हैं.
मोह के बिना दुःख होता ही नहीं, जब भी दुःख होता है, मोह से होता हैं.
“सत्य की भूख तो सभी को होती है, लेकिन सिर्फ कुछ लोग ही इसे हजम कर पाते है।”
“धन और ईश्वर में बनती नही गरीब के घर में ही प्रभु निवास करते हैं।”

“असफलता मुझे कभी नहीं पछाड सकती अगर सफल होने का मेरा संकल्प मजबूत है।”
“संसार में जिस भी प्रकार के दुःख हैं, उन सभी का कारण मोह है।”
Read Also: Hardest Lessons in Life Quotes
Attitude Status In Hindi
“‘जो है वह दिखाई नहीं देता और जो नहीं है वह दिखाई देता है, इसी का नाम मोह।”
“जो ईश्वर को पा लेता है, वह मूक और शांत हो जाता है।”
“कर्तव्य ही धर्म है, प्रेम ही ईश्वर है, सेवा ही पूजा है, सत्य ही भक्ति हैं।”
“आत्मा को निरंतर साफ़ करते रहें, परमात्मा को निरंतर याद करते रहें।”
“ऑटो रिक्शा में सवार होकर रास्ते में पैसे बिखेरते जाना, तेरा लोभ का स्वभाव छूट जाएगा।”
“लोभी के दो गुरु एक धूर्त और दूसरा घाटा। घाटा आने पर लोभ की गाँठ एकदम से टूट जाती है.

“जो सभी कर्मों को आसक्ति त्यागकर और ईश्वर को अर्पित करके करता है, वह पाप से उसी प्रकार बचा रहता है जैसे जल से कमलपत्र।”
“जहाँ तक भी हम देख सकते हैं, मानवीय अस्तित्व का एकमात्र उद्देश्य निरे अस्तित्व के अँधेरे में एक दिया जलाना है।”
“जब आप यह जान जाते हैं कि आप आज उतने बुद्धिमान नहीं हैं जितना आप खुद को कल समझते थे, तो आप आज ज्यादा बुद्धिमान हैं।”
Read Also: Small Quotes For WhatsApp Status in Hindi
300+ Short Funny Quotes About Life in Hindi
spiritual quotes about life
“भगवान लकड़ी, पत्थर या मिट्टी की मूर्तियों में नहीं रहते। उनका निवास हमारी भावनाओं में है, हमारे विचारों में है।”
“ईश्वर न काबा में है, न काशी में वह तो घर-घर में व्याप्त है, हर दिल में मौजूद है।”
“जैसे पिता अपने प्रिय पुत्र को ताड़ना देता है, वैसे ही प्रभु उस मनुष्य को ताड़ना देता है जिससे वह प्रेम करता है।”
“जिसने सुख में तो ईश्वर को कभी स्मरण नहीं किया और दुःख में याद किया, ऐसे दास की प्रार्थना कौन सुने अर्थात भगवान उसी की सुनते हैं, जो सुख और दुःख में समान भाव रहता है।”
“मैं इस तंत्र का रचयिता हूँ पर सभी को यह पता होना चाहिए कि मैं कुछ नहीं करता, मैं अनंत हूँ।”
“आदमी जितना असमर्थ है, भगवान उतना ही समर्थ है. उसकी कृपा अपरम्पार है. और वह हजार हाथों से मदद करता है।”

“ईश्वर उन्हीं की सहायता करता है जो स्वयं अपनी सहायता करते हैं ।”
“जो ईश्वर की आराधना के साथ-साथ पुरूषार्थ करते हैं, उन के दुःख और दारिद्रय दूर होते हैं और ऐश्र्वर्य बढ़ता है।”
“ईश्वर के दो निवास स्थान हैं ~ एक बैकुंठ में और दूसरा नम्र और कृतज्ञ हृदय में।”
“हमें आत्मा संबंधी हमें नहीं करने दे, वे सभी हमारे विरोधी-कषाय हैं, उन पर हम ध्यान देंगे।”
“दुनिया की कोई भी चीज कितनी ही कीमती हो, पर परमात्मा ने आपको जो नींद, शान्ति और आनन्द दिया है, उससे ज्यादा कीमती कोई चीज नहीं हैं।”
Read Also: Sad Quotes on Life in Hindi
250+ Best Quotation About Happiness
spiritual quotes about god
“अगर आप भगवान पर विश्वास करोगे तो आपको उलझनों में भी रास्ते मिलेंगे।”
“व्यक्ति किसी कार्य को करने में अपने मन की कर सकता है लेकिन फल उसे वही भोगने पड़ेंगे जो पहले से लिखा हुआ है।”

“एक मोमबत्ती बिना आग के कभी नहीं जल सकती, ठीक उसी प्रकार एक व्यक्ति बिना आध्यात्मिक जीवन के नहीं जी सकता।”
“दूसरे व्यक्ति आपको सुझाव दे सकते है, समस्या आपको खुद सुलझानी पड़ेगी।”
Read Also: Life Lessons For Success And Happiness
Life Lesson Quotes About Relationships In Hindi
“आत्मा को हमेशा रखे साफ़, लोगो को करते रहे हमेशा माफ़ और उपर वाले को हमेशा करते रहे याद, बस यही जीवन है।”
“जब किसी व्यक्ति के अन्दर कोई आनंद नहीं होता, तब वह ख़ुशी को खोजने लगता है।”
“भगवान का नाम लेने से हम भगवान को नहीं पा सकते।”

Leave a Review