कितनी कमाल की होती हेना ये दोस्ती ज़िन्दगी में कितने भी मोड़ आ जाये फिर भी साथ नहीं छोड़ती ये दोस्ती।
दोस्ती के लिए अपना प्यार कुर्बान कर सकता हु, पर प्यार के लिए दोस्ती नहीं।
भले ही साल बदलता रहे पर तेरी मेरी दोस्त कभी ना बदले।
इस ज़माने में लोग प्यार के पीछे पागल हैं और हम दोस्ती के पीछे।
सच्चे दोस्त वो होते हैं जो हमें कभी गिरने नहीं देते और ना ही किसी के कदमो के आगे झुकने देते।
अलग है मेरी दुनिया वालो से बेसक दोस्त कम रखता हु पर लाजबाब रखता हु।

तेरी दोस्ती में इस हद तक चले जायेंगे तू कहेगा तो तेरे लिए अपनी जान भी गवा जायेंगे।
निभाएंगे तेरी दोस्ती तब तक, जब तक चलती रहेगी ये सासे तब तक।
एक सच्चे दोस्त के साथ अँधेरे में चलना उस एक रौशनी से लाख गुना बेहतर हैं।
ज़िन्दगी तो हमारी भी बहुत ख़ास है क्यूंकि तेरे जैसा यार और कहा हैं।
Read Also:
Struggle Motivational Quotes in Hindi
Inspirational Anmol Vachan In Hindi
स्कूल में अपनी दोस्ती के भी अलग ही चर्चे थे जहा देखो वहा सब हमारी ही चर्चा करते थे।
Heart Touching Friendship Status
जिंदगी के मोड़ पर हर कोई ज्ञान देगा पर साला सिर्फ दोस्त ही जो तुम्हारा साथ देगा।
ज़िन्दगी की हर परेशानियों में कोई सहारा नहीं देता, बस एक दोस्ती ही हैं जो बिन कहे सहारा नहीं छोड़ती।
बचपन के वो भी क्या दिन थे जब दोस्तों के साथ पिटे हमने कई लौंडे थे।
इस ज़िन्दगी के मेरे सिर्फ दो ही तो मकसद हैं एक दिल से दोस्ती करना और दूसरा दिल से उसको निभाना।

ना किसे का बेबी हु न किसी का बाबू मैं तो बस अपने कमीने दोस्तों का कमीना यार हूँ।
सच्ची दोस्ती की अगर परख करनी हो तो उसे बस मुसीबत में याद कर लेना।
ज़िन्दगी के वो भी क्या लम्हे थे जब दोस्तों के साथ करे हमने एक से एक धन्दे थे।
माँ-बाप के बाद एक सच्ची दोस्ती ही हैं, जो ज़िन्दगी के हर मोड़ पर साथ देती हैं।
दोस्ती भी क्या चीज हैं, खुदा के अलावा कहि और झुकने ही नहीं देती।
महोब्बत में ठोकर खाने के बाद सिर्फ दोस्ती ही हैं जो सहारा देती हैं।
Short Friend Quotes Funny
इस दुनिया में पैदा होते हैं हैं हम कई रिश्ते लेकर पर दोस्ती ही हैं जिसका रिश्ता हमें खुद बनाना पड़ता हैं।
दोस्ती भी कांच के टुकड़े से कम नहीं टूट गयी तो ज़िन्दगी भर दरार बनकर रह जाती हैं।
नकली दोस्ती अक्सर अफवाहों में विश्वास करती हैं, असल दोस्ती अपने से ज़्यादा तुम पर विश्वास रखती हैं।
इश्क़ नहीं हम दोस्ती में विश्वास रखते हैं, किसी के जानू नहीं, अपने कमीने दोस्तों के कमीने यार लगते हैं।
दोस्त चाहे एक ही हो, पर ऐसा हो जो किसी के बहकावे में आकर तुम को गलत समझता ना हो।
ज़िन्दगी में दोस्तों ने इस कदर रंग भरे की, दोबारा हम कभी गम में नहीं भरे।

इस ज़िन्दगी में आशिक़ बनना बहुत आसान होता हैं पर एक सच्चा दोस्त बनना बहुत मुश्किल।
गम को मिटाने की दोस्ती से बड़ी कोई दवा नहीं यह दवा जिसको मिल गयी समझो खुशियों से उसकी ज़िन्दगी भर गयी।
असली दोस्त वो हैं जो गम में भी कहे तेरा भाई तेरे साथ फिर टेंशन की क्या बात हैं।
यह जमाना भी मानता हैं की रिश्तेदारों से ज्यादा सगे तो अपने दोस्त ही होते हैं।
Two Funny Lines For Best Friend
ज़िन्दगी की बस एक ही ख्वाहिश हैं ऐसा दोस्त मिले जो समय के साथ कभी न बदले।
दोस्ती तो वही खास होती हैं जिसे देख कर घर वाले भी कहे कल से उसके साथ मत दिख जाइयो।
मानो या ना मानो पर दोस्त की संगती ही हैं जो इंसान को बुरा और भला बना सकती हैं।
सच्चा दोस्त कभी भी तुम्हारी कामियाबी के बीच नहीं आता वो तो अक्सर तुम्हे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करता हैं।
दोस्ती में दोस्त से बढ़कर भी एक रिश्ता बन जाता हैं जिसे हम बेस्ट फ्रेंड कहते हैं।
हम हर किसी को बेस्ट फ्रेंड नहीं बल्कि बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर बनाते हैं।

कौन कहता हैं यारी दोस्ती में कुछ नहीं रखा एक बार खास दोस्त बनाकर तो देखो ज़िन्दगी के हर लम्हे खास बन जायेंगे।
किस्मत तो हमारी भी बहुत ख़ास हैं जभी तो तुम्हारा जैसा दोस्त हमारे पास हैं।
ज़िन्दगी में ऐसा दोस्त भी होना ज़रूरी हैं जो कहे में हूँ तेरे ज़िन्दगी के साथ भी और ज़िन्दगी के बाद भी।
इतिहास गवाह हैं की दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती उसे निभाने वाला बड़ा होता हैं।
Friendship WhatsApp Status
अपने दोस्तों पर मुझे हमेशा से नाज हैं और उतना ही रहेगा जितना आज हैं।
मुझसे अपने दोस्त तक नहीं बदले जाते लाखो दूरी होने पर, यहाँ लोगो के भागवान तक बदल जाते हैं एक दुआ पूरी होने पर ।
Read Also:
Leadership Quotes In Hindi
Success Motivational Quotes In Hindi
चाहे जिंदगी की हर राह पर रस्ता बदलेगा, पर खुदा कसम तेरी मेरी दोस्ती का यह रिश्ता कभी नहीं बदलेगा।
अम्बानी के पास पैसो की और मेरे पास जिगरी यारो की कोई कमी नहीं हैं।
बेशक थोड़ा इंतज़ार करना पड़ा हमको पर दुनिया का सबसे जिगरी यार मिला हमको।

दोस्ती एक अफसाना हैं इसका काम जिंदगी में सही गलत लोगो की पहचान कराना हैं।
लंबे समय तक चलने वाली दोस्ती के दो फायदे हैं पहला यह शारीरिक रूप से भी साथ देती हैं दूसरा मानसिक रूप से भी साथ देती हैं।
दोस्ती और इश्क़ दोनों ऐसी चीज हैं जो दिमाग से नहीं दिल से की जाती हैं।
हमने भी दोस्ती के कई रंग देखे हैं पर तेरी जैसी दोस्ती के रंग शायद ही किसी नसीब वाले को देखने को मिले।
नसीब वालो को मिलती हैं तेरी जैसी दोस्ती हैं और उनमे से हम एक हैं।
Best Friend Status Quotes
प्यार निभाया तो धोका पाया, दोस्ती निभाई तो जीवन में अतियंत सुख पाया।
तेरी दोस्ती भी इश्क़ की तरह हैं साला चढ़ने के बाद उतरी ही नहीं।
इन समुन्दर की लेहरो में इतना ज़ोर नहीं जो तेरे मेरी दोस्ती उजाड़ सके, इस ज़माने की तो दूर की बात हैं।
इश्क़ करना सीखना हैं तो आशिक़ो से सीखो और सच्ची दोस्ती करना सीखना हैं तो हमसे सीख लो।
माँ बाप के बाद दोस्ती का नाता ही जो जिंदगी में मुसीबतों से बचाता हैं।
यह दोस्ती कभी Special लोगो से नहीं होती जिनसे होती हैं वही Special बन जाते हैं।
दोस्ती स्वार्थ पूरा करने के लिए नहीं बल्कि जिंदगी में सही राह पर चलने के लिए होती हैं।
एक दूसरे की कदर करना और एक दूसरे को समझना सच्ची दोस्ती की निशानी होती हैं।

दोस्तों, दोस्ती का दूसरा नाम ही नयी जिंदगी हैं और इस जिंदगी को पाने के लिए कई लोग तरस जाते हैं।
दोस्ती की लत आसानी से नहीं लगती और जिसे लग जाती हैं उससे आसानी से नहीं छुटती।
Meaningful Friendship Quotes
हमसे दोस्ती करना इतना मुश्किल नहीं पर हमारे दिल से दोस्ती करना ये थोड़ा मुश्किल हैं दोस्त।
अगर दोस्तों का साथ मिल जाये तो इस दुनिया में हर जंग लड़ी जा सकती हैं।
दोस्ती अपने जगह और गर्लफ्रेंड अपनी जगह इन दोनों में से एक को चुनना हो तो दोस्तों की पहली जगह।
यारो ने नजाने कितने कांड कराये, बस मेरे प्यारे दोस्त ही हैं जिन्होंने जिंदगी के सबसे ज्यादा मजे कराये।
चाहे बदले ये साल या बदले ये दिन बस खुदा से दुआ हैं मेरी तेरी मेरी दोस्ती मजबूत रहे हर दिन।
दोस्त बनाना काफी आम बात हैं, पर एक दोस्त से ज़िन्दगी भर दोस्ती बनाये रखना ये थोड़ा मुश्किल काम हैं।
दुनिया में एक दोस्त बहुत अच्छा होता हैं, जो हर वक्त आपके बारे में सोचता हैं।

दुनिया मैं हर इंसान अच्छा नहीं होता, बस एक जिगरी दोस्त ही हैं जो कभी बुरा नहीं होता।
चाँद की रौशनी को कभी छुपाया नहीं जाता, और तुम जैसे कमीने दोस्तों को कभी भुलाया नहीं जाता।
जो हमारी दोस्ती से करे नफरत, उसकी जिंदगी में कभी नहीं होएगी बरकत।
Bonding Quotes With Friends
माना ना मेरे पास गाड़ी हैं ना पैसा पर एक यार हैं जो हैं हीरे जैसा।
सच्ची दोस्ती कभी बाजारों में नहीं मिलती, ये तो वो जननत जो किसी रहीस आदमी को भी नहीं मिलती
दोस्ती सकल और पैसा देख कर नहीं की जाती बस देखा जाता हैं तो इंसान का स्वाभाव।
दोस्ती ऐसा दरिया है साहब जो जितना डूबेगा यहाँ वो उतना तैरेगा यहाँ।
ऊपर वाले से बस अब गुज़ारिश है इतनी की मेरे दोस्त और मुझे ज़िन्दगी साथ दी है तो मौत भी साथ देना।
मेरी चीख का मतलब तो ज़माना भी समझ लेता है पर मेरी खामोशियों को बस मेरा यार समझता है।
काफी लोगों से जान पहचान है मेरी पर दोस्तों से तो ज़िन्दगी है मेरी।

स्कूल से लेकर कॉलेज ख़तम हो गया लेकिन अभी तक दोस्ती का समय ख़तम नहीं हुआ।
यह जिंदगी लम्बी हैं यार बनाते रहो, प्यार मिले न मिले पर हाथ दोस्ती का हाथ सबसे मिलाते रहो।
हर कोई मेरा दोस्त नहीं, पर मेरे हीरे जैसा दोस्त और किसे के पास नहीं।
Friends Forever Quotes
रिश्तेदारों से सगे तो अपने दोस्त ही होते हैं क्यूंकि न ये कभी ताने देते और ना कभी मुसीबातों में साथ छोड़ते।
दोस्ती इश्क़ से ज्यादा अच्छी होती हैं क्यूंकि इसमें दिल टूटने के आसार नहीं होते।
हमने भी दोस्त बनाने की कोशिश करी थी पर दोस्त तो नहीं एक भाई ज़रूर बन गया।
दोस्त तो हमारे बहुत हैं, पर तुम जैसा दोस्त ही हमारे दिल के सबसे करीब हैं।
लड़की के पीछे जिंदगी बर्बाद करने से ज़्यादा, हम दोस्तों के साथ जिंदगी सवारने में लगे रहते हैं।
तेरी-मेरी दोस्ती रहेगी युही बरकरार, चाहे कितनी भी मुसीबतें आ जाये लेकिन छोड़ेंगे नहीं एक दूसरे का साथ।

दोस्तों का क्या कहना साहब ये तो होते ही जिंदगी में सबसे खास हैं।
ख़्वाहिशें तो मेरी पहले बहुत थी पर जबसे मुझे सच्चे दोस्तों का साथ मिला हैं मेरी हर ख्वाइश पूरी हो गयी।
जब हमारे दोस्त ही इतने लाजवाब हैं, तो हमारा लाजवाब बनना तो बिलकुल तय हैं।
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ, लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं ।
Friendship WhatsApp Status In Hindi
चाहे वक़्त बुरा हो या अच्छा मेरे दोस्तों में एक खूबी हैं की वो मेरा साथ निभाते हैं बहुत अच्छा।
एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन का वो खजाना होता हैं, जो हमारे सुख-दुःख में हमारी ढाल बनकर खड़ा रहता हैं।
दिन काटना मुश्किल हो जाता हैं, जब दोस्तों के साथ घूमना फिरना नहीं हो पाता हैं।
जो दोस्त तुम्हारी खातिर इस दुनिया से भी भिड़ने के लिए तैयार हो जाये, उस दोस्त की कद्र करना कभी मत भूलना।
खुसनसीब तो हम भी बहुत हैं जो तुम जैसा दोस्त हमारी जिंदगी में मौजूद हैं।

मेरे दोस्त मेरी जान हैं, इनके बगैर जी पाना तो मेरे लिए बहुत बड़ा मुश्किल काम हैं ।
Read Also:
WhatsApp Good Morning Suvichar in Hindi
100+ Best Hindi Motivational Quotes for WhatsApp Status
दोस्ती का रिश्ता निभाना तो कोई मेरे दोस्तों से सीखे, साला मुसीबत के वक़्त भी मेरा साथ नहीं छोड़ते।
सफर दोस्ती का युही चलता रहे, सूरज चाहे हर शाम ढलता रहे, ना ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह, चाहे हर रिश्ता बदलता रहे।
अजनबी थे आप हमारे लिए, यू दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा, बेसक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती, तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।
मिल जाती है कितनो को ख़ुशी, मिट जाते हैं कितनो के गम, मैसेज इसलिये भेजते है हम, ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम।
नफरत को हम प्यार देते है, प्यार पे खुशियाँ वार देते है, बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना.. ऐ-दोस्त, हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है!
Leave a Review