बिना दुरी तय किये हुए कही दूर आप नहीं पहुंच सकते I
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है I
जिस काम में काम करने की हद पार ना फिर वो काम किसी काम का नहीं I
मुनाफा का तो पता नहीं लेकिन बेचने वाले तो यादों को भी कारोबार बना कर बेच देते है I
सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी I

जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है जो गलती करने से नहीं डरते है I
तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जाते I
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है I बस पता चलने की देर होती है I
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर अपने आप में भी जुनून आ जाता है I
Luck का तो पता नहीं लेकिन अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को I
Best Motivational Thoughts
अगर आप खुद ही खुद पर भरोशा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगा I
जिनको अपने काम से मुहब्बत होती है फिर उनको फुर्सत नहीं होती है I
अगर सूरज के तरह जलना है तो रोज उगना पड़ेगा I
Read Also:
Beautiful Thoughts For WhatsApp Status
Hindi Suvichar For Students
लिखने वाले अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते I
ज़िंदा वही है जिसके हौशलों के तरकस में कोशिशों की तीर बची है I
खून और पसीने से लिखना पड़ता है सफलता की किताब I

इतना काम करिये की काम भी आप का काम देखकर थक जाय I
उम्मीद और विश्वास का छोटा सा बीज, खुशियों के विशाल फलों से बेहतर और शक्तिशाली है ।
हौसला होना चाहिए, Business तो कभी भी शुरू किया जा सकता है ।
चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है !
Short Motivational Thoughts
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी !
जिसके पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है ।
मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है ।
अभी से करना शुरू कीजिये जो आप भविष्य में करना चाहते हैं ।
उम्मीद के बिना डर नहीं होता, और डर के बिना उम्मीद नहीं होती ।
जो प्रेरित होना चाहते हैं वो किसी भी चीज से हो सकते हैं ।
ऐसे काम करो जिससे लोगों को लगे कि आपको जीतने की आदत है।
शानदार जीत के लिए, बहुत मेहनत करनी पड़ती है।
सौभाग्य भी उसी को मिलता है, जिसने अपने आप को उस काबिल बनाया है।

आपका लक्ष्य आपके मेहनत करने के तरीके से पता चलता है ।
Short Motivational Thoughts In Hindi
काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही।
बड़ी कामयाबी पाने के लिए छोटे छोटे बदलाव करना बहुत ज़रूरी है।
कुछ इस कदर चलो, कि लोग तुम्हारे निशानों पर चलना शुरू कर दें।
आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।
अगर आपने खुद को काबू करना सीख लिया तो आपके सपने भी कबूल हो जायेंगें ।
खुद की पहचान चाहिए तो अकेले चलना पड़ेगा ।

तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है, फेल होने के लिए तैयारी करना ।
महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है ।
यदि हम अपने काम में लगे रहे तो हम जो चाहें वो कर सकते हैं ।
कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें ।
WhatsApp Status Motivational Thoughts
अगर आप खुद में मजबूत हैं तो असफलता आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।
अगर आप हार नहीं मानते, तो आपको कोई नहीं हरा सकता ।
संघर्ष और धैर्य के साथ ही आप बड़ी मंजिल हासिल कर सकते हैं ।
जिस दिन आपको पता चल गया कि आप कर सकते हैं, तो फिर आप कर लेंगें ।

आपके पहले जोश भरे कदम से पता चलता है, कि आपकी सफलता कितनी बड़ी होगी ।
अपने आप को बदलने की कोशिश करो, भविष्य खुद ब खुद बदल जाएगा ।
आदतों को सफल बनाओ, आप खुद ब खुद सफल हो जाओगे ।
आप सफलता को पाने के सपने मत देखिये, बल्कि उनको पूरा करने के लिए मेहनत कीजिए ।
सफल होने के लिए आपको अपने काम से प्यार करना पड़ेगा ।
गलती करने से मत डरिये, अगर सफलता पाना चाहते हैं तो गलतियों को सफलता का हिस्सा समझें ।
Best Short Motivational WhatsApp Status
काम वो है जो आपकी कमजोरी को चुनौती दे
प्रयास करने का एक सबूत होती है गलतियां ।
Read Also:
100+ Quotes About Fear and Facing Your Fears: Inspiring and Motivating
Struggle Motivational Quotes in Hindi
मेहनत पर ऐतबार करने वालों को अपने काम में खुदा नजर आता है ।
ऊपर उठना है तो गिरने का भय मिटाना होगा ।
हार पहनने के लिए, हार को हराना पड़ता है।
मुकाम नहीं तरीका बदल कर देखो, सफलता जरूर मिलेगी।

कुछ बनाना है तो अपने आप के तरह बनो, किसी और के तरह कोई न कोई हर रोज़ यहाँ बन रहा।
जो ज़मीन से उठते है, उन्हीं का नाम आसमां तक फैलता है।
सफल होने के लिए तैयार रहना बहुत जरुरी है।
इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, हौसलों की जरुरत होती है।
Best Motivational Thoughts In Hindi
जो फैसला कर के चलते है, वही अपना कल बदलते है।
कुछ बदलने के लिए नहीं, बदलाव लाने के लिए काम करो।
टालने वाले नहीं, कुछ करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है।
जो वक्त के साथ साथ अपने आप को बदलता है, वही अपने हिसाब से दुनिया की बदल सकता है।
जीतने और हारने वालों में बस फर्क इतना सा है, वो हारने वालों ने हार मान ली और जीतने वालों ने हार नहीं मानी।
तब तक काम करो, जब तुम्हें अपने आप पर गर्व ना हो।

इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है, बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए।
जिंदगी एक आइना है ये तभी मुस्कुराएगी जब हम मुस्कुरायेंगे।
अपनी खुशियों की चाबी कभी किसी को ना देना लोग अक्सर दूसरों का सामान खो देते हैं।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं है उनको भी करके दिखाना है।
Motivational Thoughts WhatsApp Image
डूबकर मेहनत करो अपने आज पर, कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे।
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी, उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते।
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे ये कोई मायने नहीं रखता क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है!
अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक मत रुको जब तक आप इसे हासिल नहीं कर लेते है।

जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी जिसमें आप सबके बाप हो।
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके, और आप इतने बड़े बनिये की आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
Motivational Thoughts For Success
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।
मैदान में हारा हुआ इंसान,फिर से जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान, कभी नहीं जीत सकता।
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो, भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।
ज़िन्दगी में अगर बुरा वक़्त नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलता।
सफल लोग कोई और नहीं होते वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं।

अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।
अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
Motivational Quotes For Success With Explanation
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है।
समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो।
Read Also:
Inspirational Anmol Vachan In Hindi
Good Status For WhatsApp
घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है।
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है।
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं, वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं।
अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर, ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते।

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं और अनुभव से अर्थ।
थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा।
अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।
जो अपनी गलतियों से सीखता है और दुसरे तरीकें अपनाता है; वह् सफल होता है।
Leave a Review