This blog post consists of WhatsApp Quotes about life in Hindi. It includes some quotes that are meaningful, deep and also inspirational. Some of these quotes are from Pintrest, Facebook groups or other social media platforms. These are some of the quotes about life in Hindi that will make you feel better when you’re feeling down or just need a pick me up for a good laugh!
The author of this blog post encourages readers to read through some WhatsApp Quotes about life in Hindi that are meaningful, deep and also inspirational. Some examples include “I love you” or “You’re the best,” while others explore tough topics such as loss or loneliness. It also includes some heartfelt, deep and also inspirational ones such as “If we have to reduce our troubles then let’s stop producing them,” or “Maybe it is a blessing that you can’t see all the mistakes.
100+ Best WhatsApp Quotes About Life in Hindi
True Lines About Life in Hindi
वक्त तू कितना भी परेशान कर ले हमें , लेकिन याद रख किसी मोड पर तुझे भी बदल देंगे हम.

स्कूल तो बचपन में जाते थे , अब तो बस जिंदगी सिखाती है.

दो बातों की गिनती करना छोड़ दे, खुद का दुःख और दूसरों का सुख, जिंदगी आसान हो जाएगी.

चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं, रिश्तों की हकीकत वक्त पर पता चलती हैं.

जो लोग अपने जीबन में बोहत जल्दी गुस्सा करते हैं, वह लोग बास्तब में दिल के बड़े सच्चे होते हैं.

कोशिश सफल हो या न हो परंतु हर सफलता का कारण भी कोशिश होती हैं.

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं मान लो तो हार होगी, और ठान लो तो जीत होगी.

दुनिया का असूल हैं, जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं, वरना दूर से ही सलाम हैं.

तास का जोकर और अपनों की ठोकर अक्सर बाजी घुमा देते हैं.

वक़्त किसी को उतना दो, जितना जरूरी होता हो, नहीं तो न आपकी इज़त रहेगी न आपके वक़्त की.

Also Read: 50+ NEW Best Spiritual Quotes for WhatsApp Status
रियल लाइफ स्टेटस इन हिंदी – WhatsApp Quotes About Life in Hindi
कहते हैं की झूट के पांब नहीं होते, मगर फिर भी चलना खूब हैं.

हर कोई आप को नहीं समझेगा, यही जिंदगी हैं.

जो झुक सकता हैं, वही दुनिया को झुका भी सकता हैं.

सिर्फ पानी से नहाने वाला कभी सफल नहीं होता, पसीने से नहाने वाला दुनिया बदलता हैं.

आये हो निभाने जब किरदार जमीन पर, कुछ ऐसा कर चलो की जमाना मिसाल दे.
अगर बनना हैं तो best बनो, वरना लोग तुम्हे waste समझने लगेंगे.

पलट कर जबाब देना बेसक गलत हो, लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते हैं.

जो आपके साथ बुरे हैं, उनके साथ न अच्छा रहो, ना बुरे, सिर्फ उनसे दूर रहो.

बड़ी अजीब सी हैं शहरों की रौशनी, उजालो के बाबजुत चेहरे पहेचानना मुश्किल हैं.

बुरे वक्त में सबके असली रंग दीखते हैं, दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता हैं.

अच्छे सब होते हैं बस पहचान बुरे वक्त में होती हैं.

कौन, कब, किसका और कितना अपना हैं, यह सिर्फ वक़्त बताता हैं.

Status on Life in Hindi
बुरे वक़्त में सबके असली रंग दीखते हैं दिन के उजाले में तो पानी भी चांदी लगता हैं…

दुनिया का सबसे मुश्किल काम, अपनों में, अपनों को ढूंढ़ना.

डर से बड़ा कोई वायरस नही और हिम्मत से बड़ा कोई वैक्सीन नही.

ना जाने कितने रिश्ते , बिना फेरो के भी, एक दूसरे के होते है…

ख़मोशो ही बेहतर है, बातों से तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं…

कुछ बातों समझने के लिए दिल चाहिए बो भी टुटा हुआ.

वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाये तो कदर नहीं अफसोस कहलाता है…

जिंदेगी में आछे लोगो की तलाश मत करो, खुद आछे बन जाओ आपसे मिलकर शयेद किसी की तालाश पूरी हो.

जो तुम्हे सच में चाहेगा भो तुमसे कुछ नेही चाहेगा..100%.

आपने रास्ते खुद चुनिए, कुंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नेही जनता.

किसीको उतना ही बक्त दो जितना जरुरी हो, नेही तो ना आपकी इज्जत रहेगी ना आपकी बक्त की…!

बुरे बक्त पे याद करना सलहा नेही साथ दूंगा.

अच्छा हुआ पूरी दुनिया मेरी खिलाप है..अब टक्कर बराबरी की होगी.

मुझे मनाओ मत, मेरी बात समझो, में नाराज नेही परिसान हूँ इन दिनों …

जो तुम्हे प्राप्त है, वही पर्याप्त हे.

आपको पता हे… इंसान की आधी मैत तो उसी दिन हो जाती हे जब उसका मनपसंद सख्श उसे छोड़ जाता हे.

अजनबी अजनबी ही अच्छा है, जान पेहेचान तो जान ले लेती है |

बेहेतरीन जिंदगी जीने के लिए, ये जान लेना जरुरी है की सब कुछ सबको नहीं मिलता.

जब काटने वाले चाटने लग जाएँ, तो समझ लेना बक्त तुम्हारा है |

जीत और हार आपकी सोच पैर निर्भर करती है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी…

दुनिया की कोई परिसानी आपकी साहस से बड़ी नहीं है…

आर्थिक स्तिति मजबूत हो या न हो खुश रहने के लिए मानसिक स्तिति मजबूत होना बहुत जरुरी है |

फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी -Happy Status Hindi
लोग सूरत पे मरते है जनाब मुझे तो आपकी आबाज़ से भी इश्क़ है.

बिन तेरे मेरे हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है…

छोटी छोटी खुशियां ही तो जीने का सहारा बनती है, खोहिशों का क्या बो तो पल-पल बदलती है.

ख़ुशी ऐसी एकलौती चीज़ है जो पास न होते हुए भी हम दूसरों दे सकते हैं |

सिर्फ ख़ुशी के लिए काम करेंगे तो केबल खुशी ही मिल पायेगी लेकिन खुश हो कर काम करेंगे तो खुशी के साथ साथ सफलता भी मिल जाएगी.

पूरे संसार मैं ईस्वर ने केबल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है, इस गुण को खोइए मत.

छोटी सी जिंदगी है हंस कर जियो क्योंकि लौट कर यादें आती है बक्त नहीं.

खुशी और शान्ति अंदर से आती है, ढूंढ़ने से नहीं.

आपके दुश्मनों को दी जाने बाली सबसे खतरनाक सजा है आपकी खुशी.

बो लोग ज्यादा खुश रहते हैं जिनका मन सच्चा और दिल अच्छा होता हैं.

हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी
जिंदगी को खुश रहकर जिओ, क्योंकि रोज साम सिर्फ सूरज ही नहीं ढलता..आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है.

कभी मायूश मत होना दोस्तों जिंदगी अचानक कही से भी आछा मोड़ ले सकती हैं..

खुश हूँ मैं क्यूंकि सपनों से ज्यादा आपनो की फ़िक्र है.

अपनी चाहत की चीजों पाने के साथ साथ जो चीजें आपके साथ हैं उन्ही के साथ खुश रहना सीखे.

मुस्कुराने की बहाने जल्दी खोजो, बरना जिंदगी रुलाने के मौके तलाश लेगी.

परिस्तिती चाहे कैसी भी हो सबका हल निकल जायेगा बस आपने होठो पे मुस्कान बनाये रखना.

हंसते रहा करो दोस्तों चिंता करने के लिए बुढ़ापा तो आएगा.

जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है किसी की खुशी का कारण बनना.
You May Also Like
दुःखु और सुख जीवन मैं दोनों साथ साथ चलते हैं, जब एक थक जाता है तो दूसरा उसका स्तान ले लेता है .
हर पल मुस्कुराओ, खास है जिंदगी…!
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते..क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है..
जो रिश्ते गहरे होती हैं बो अपनापन का सोर नहीं मचाते…
Sad Life Status in Hindi
भीग जाती हे जिनकी आंख्ने बात बात मे, भो लोग कमजोर नेही दिल के सच्चे होते हैं..

ना जाने कौन से मोड़ पर ले आयी है ये जिन्दगी ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे हैं.

किसान की भी क्या दुबिधा छत टपकती है उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है.

ए जिन्दगी ! तू बस मुझे एक बात बता, एक दिन मरने के लिए रोज मरना जरुरी है क्या ?

भूख और गरीबी पे कोई चर्चा नहीं करता, लोग यहाँ धर्म के चर्चे में बिलिन है.

चांद तोड़ लाने की बात की थी कभी आज खुद टुटा हुआ तारा हूं.

सबको आपने-आपने कर्म का पता होता है जनाब, यू ही गंगा मैं भीड़ नहीं होती.

हार चुकी हुँ पूरी तरहा से पर रुकूंगी नहीं, इतना है मुझे खुद पर बिस्वास की किसीके आगे रुकूंगी नहीं.

बक्त बुरा नहीं होता लोग बुरे मिल जाते है.

मर जाये तो बढ़ जाती है इंसान की किंमत, जिन्दा रहे तो जीने की सजा देती है दुनिया.

In this blog post, we have offered some of the most popular WhatsApp Quotes About Life in Hindi. We hope these words inspire you and help to keep your chin up when times are tough. We hope you enjoyed this article. If so, please let us know by leaving a comment below or sharing it on social media with the hashtag #WhatsAppQuotesAboutLifeInHindi. And if there are other Hindi quotes about life that we should include in our next blog post, leave them in the comments as well!
Checkout Our YouTube Channel.
Leave a Review